उद्धव को 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार 10 सीट…, महाराष्ट्र में MVA ने किया शीट शेयरिंग का ऐलान
मुंबई
महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया है. इसके तहत 21 सीटों पर शिवसेना का उद्धव गुट, 10 सीटों पर एनसीपी और 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तीनों दलों के प्रमुख नेता- उद्धव ठाकरे, शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद रहे.
इस दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, ‘कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. हमें तानाशाही से लड़ना होगा. गठबंधन के लिए सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में बैठाया गया. हमने सीट शेयरिंग की समस्या खत्म कर दी है. हमारे कार्यकर्ताओं को भी बीजेपी को हराने के लिए बड़ा दिल दिखाना चाहिए.’
नाना पटोले ने आगे कहा, ‘वे हमारे गठबंधन को मुस्लिम लीग बता रहे हैं, वह डरे हुए है. वोट ट्रांसफर होगा. हमारे साथ असली एनसीपी और असली शिवसेना है.लोग हमारे लिए चुनाव लड़ रहे हैं. वे मोदी के लिए वोट मांग रहे हैं. लोग मोदी को वोट क्यों देंगे?’
शिवसेना (यूबीटी)- उद्धव की शिवसेना को गठबंधन में सर्वाधिक 21 सीटें मिली हैं जो इस प्रकार हैं- जलगांव, परभणी, नाशिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरी, बुलढाणा, हातकणंगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वाशीम, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर- पूर्व
कांग्रेस- कांग्रेस जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें शामिल हैं- नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा गोदिंया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, नांदेड़, जालना, मुंबई, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और उत्तर मुबई.
एनसीपी पवार- एनसीपी (पवार) को 10 सीटें मिली हैं जिनमें बारामती, शिरूर, सतारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड शामिल है.
उद्धव ठाकरे का पीएम पर हमला
वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘सीटों पर लड़ने की इच्छा सभी की है. इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है. जीतने की क्षमता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. यह भी रखें कि हमारी लड़ाई महत्वपूर्ण है.’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘कल प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे… एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी… प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी… अगर हम उनकी(पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’ यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं.’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘वह (मोदी) सिद्धातों पर आधारित नेतृत्व नहीं दे पाए हैं. वह बाहर आकर कह रहे हैं कि हम नकली सेना हैं..उन्होंने लोगों पर छापे मारे और चुनावी बांड में पैसे लिए. भ्रष्ट जनता पार्टी और उनके साथ वसूली सेना है. उन्होंने एक वॉशिंग मशीन खोली है. उनके साथ दाग अच्छे हैं वाला वॉशिंग पाउडर हैं.’