छत्तीसगढ़

जीपीएस लगा पक्षी आया नजर : 4000-6000 किमी लंबा सफर किया तय, कैमरे में कैद

खैरागढ़

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक खूबसूरत पक्षी दिखाई दिया है। जिसे कैमरे में कैद कर लिया गया है। इस पक्षी की खास बात यह है कि, इसमें जीपीएस लगा हुआ है। आप भी एक नजर इस पर डालेंगे तो आपको इस तस्वीर के माध्यम से दिखाई देगा कि, उसके एक पैर में जीपीएस लगा हुआ है। व्हिमबरेल नाम का पक्षी पानी की उस लहरों के साथ बड़े शांत माहौल में खड़ा हुआ है। यह 4000-6000 किमी दूर चलकर यहां आया हुआ है। वैसे तो व्हिम्बरेल आसानी शिकार करके कीड़े-मकोड़ो को खा लेता है। लेकिन यह बड़े धैर्य के साथ खड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply