देश

Big Breaking News : सत्संग में मची भगदड़, लगभग 30 लोगों की मौत की खबर, कई गंभीर

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में बड़ा हादसा हो गया. सिकंदराराऊ कोतवाली इलाके के रतिभानपुर में चल रही भोले बाबा के सत्संग की समाप्ति के बाद हजारों की संख्या में बाहर निकल रही भीड़ के बीच भगदड़ मच गई. भगदड़ में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई है. सीएससी सिकंदराराऊ पर डेड बॉडी आने का सिलसिला जारी है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में स्थित सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर में सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. सीएससी सिकंदराराऊ पर शवों का आना जारी है. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में कई महिला समेत कई बच्चों के शामिल होने की बात कही जा रही है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही पुलिस प्रशासन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत कार्य तेज करने और घायलों के इलाज आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.

देखिए वीडियो-

Related Articles

Leave a Reply