छत्तीसगढ़रायपुर

खादी ग्रामोद्योग के दफ़्तर में आग : पहली मंजिल पर फंसे कर्मी निकाले गए, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में खादी ग्राम उद्योग के दफ़्तर में भीषण आग लग गई है। पुरानी बस्ती क्षेत्र के कंकाली तालाब के पास स्थित खादी ग्राम उद्योग भवन के ग्राउंड फ्लोर में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग़ लगी है।

बताया जा रहा है कि, आग लगने से बिल्डिंग की पहले मंज़िल में कई कर्मचारी फंस गए थे। इन कर्मचारियों को दमकल और पुलिस कर्मियों ने मिलकर बाहर निकाला लिया है। आग लगने की खबर मिलते ही फ़ायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। आग ज्यादा फैलने से पहले ही उस पर काबू पा लिया गया है। कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

See also  लाखों की एमपी निर्मित अवैध शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार, कार से कर रहे थे तस्करी

Related Articles

Leave a Reply