छत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ में अनियंत्रित पिकअप पलटीः हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

रायगढ़ जिले में मजदूरों से भरी तेज रफ्तार पिकअप पलटने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पूरा मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र का है।

बरमकेला क्षेत्र के जंगल रोड पर यह हादसा हुआ। पिकअप में खैरझीटी गांव के मजदूर सवार थे, जो सारंगढ़ जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और पिकअप पलट गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर ने संतुलन खो दिया। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply