युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, पुलिस को गुमराह करने डंप रेत में गाड़ दिया लाश
राजनांदगांव
जिला मुख्यालय से करीब 17 किमी दूर ग्राम सुरगी में कोटराभांठा निवासी करीब 35 वर्षीय धनेश कुमार साहू की हत्या कर लाश डंप रेत में छिपाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। सुरगी पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर कुछ लोगों की गिरफ़्तारी की है। उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से धनेश की हत्या कर बाइक भर्रेगांव के तालाब में फेंककर शव को रेत में दफना दिया था। ज्ञात हो कि सोमवार की सुबह भर्रेगांव के तालाब में एक बाइक देखी गई। लोगों को लगा बाइक सवार सड़क दुर्घटना का शिकार होकर तालाब में जा गिरा है। पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी लेने पर बाइक कोटराभांठा निवासी धनेश साहू का होना पता चला, जो बीती रात से घर नहीं लौटा था। पुलिस व ग्रामीण समझ रहे थे कि धनेश बाइक सहित तालाब में जा गिरा होगा। तालाब में लाश की खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने धनेश की तलाश के लिए स्नीफर डॉग का सहारा लिया। डॉग तालाब के बजाए सुरगी में बिजली ऑफिस के पास डंप रेत में जाकर रूका। वहीं रेत में धनेश की लाश मिली, तो ग्रामीण व पुलिस सन्न रह गए। धनेश के गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। मतलब साफ है, धनेश की हत्या कर लाश रेत में गाड़ दी गई थी। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि मृतक धनेश के गले में धारदार हथियार के निशान मिले हैं। इससे स्पष्ट हो गया है कि धनेश की हत्या हुई है। मृतक के दो बच्चे हैं। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।