छत्तीसगढ़

ओवरहेड टैंक में उतरकर वाल्व ठीक कर रहा था ऑपरेटर, अचानक पानी के प्रेशर ने खींचा, डूबने से हुई मौत

दुर्ग। हथखोज के इंजीनियरिंग पार्क स्थित पानी टंकी में आज सुबह पंप ऑपरेटर की वॉल्व सुधारते वक्त डूबने से मौत हो गई। ऑपरेटर के साथियों ने बताया कि ऑपरेटर दुर्गेश ठाकुर पानी से भरे टंकी के अंदर वॉल्व सुधारने का काम कर रहा था। इसी बीच वॉल्व के ठीक होते ही पानी के प्रेशर ने ऑपरेटर को खींच लिया, जिससे वह मेन पाइप लाइन में जाकर फंस गया और उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना साथियों ने पुलिस को दी। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और टीम के दो सदस्य टंकी के अंदर उतरे और डीप ड्राइविंग के जरिए मृतक दुर्गेश ठाकुर को बाहर निकाला। 32 वर्षीय मृतक दुर्गेश ठाकुर कबीरधाम के ग्राम बांदा का रहने वाला था और निगम में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।

फिलहाल ऑपरेटर के शव को सुपेला अस्पताल लाया गया है। यहां पहुंचे उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि दुर्गेश जब टंकी के अंदर वॉल्व ठीक करने उतरा था तब सेफ्टी का कोई इंतजाम नहीं था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। एसडीआरफ प्रभारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक का पैर पानी के तेज बहाव के कारण पाइप में फंसा हुआ था, जिससे उसकी मौत हो गई।

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply