रायगढ़ : जिले के खरसिया में 75 लाख रुपए ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के 14 लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 40 मोबाइल, 49 ATM, बैंक पासबुक और कैश बरामद हुआ है। ये सभी 8 स्टेप में ठगी करते थे।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, करीब डेढ़ दो माह पहले खरसिया के व्यवसायी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डीलर-शिप के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। उसमें दिए नंबर पर संपर्क किया। तब मोबाइल पर उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया।
इसके बाद धीरे-धीरे पीड़ित से कई शुल्कों के नाम पर 75 लाख रुपए ठग लिए। कई दिन बीतने के बाद भी डीलरशिप नहीं मिली और आरोपी पैसों की डिमांड लगातार कर रहे थे। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित व्यवसायी ने खरसिया थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
9 सदस्यीय टीम का गठन
घटना के बाद एसपी ने डीएसपी साइबर सेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। घटना के 24 घंटे के अंदर 9 सदस्यीय टीम ने बिहार में कई स्थानों पर छापेमारी की। एक हफ्ते तक कई बैंक खातों की जांच, मोबाइल नंबरों के अध्ययन और बैंक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
पुलिस ने मोबाइल, एटीएम कार्ड और नगद बरामद किया है।
अलग-अलग काम के देते थे रुपए
पुलिस को पता चला कि इसमें पूरा गिरोह काम करता है। उसके बदले में सभी को रुपए दिए जाते थे। यही नहीं ठगी की घटना को अंजाम देने में आधार कार्ड सेंटर से लेकर डाकघर के डाकिया तक की भूमिका थी। गिरोह के एक सदस्य के काम की कोई जानकारी दूसरे सदस्य को नहीं दी जाती थी।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
- सावन कुमार पिता रामबाबू (34) निवासी दौलतपुर पीटर इंग्लैंड शोरूम के पास पोस्ट जमालपुर थाना जमालपुर जिला मुंगेर (बिहार)।
- कुमार विद्यानंद पिता विद्या भूषण प्रकाश (37) निवासी पिरोजा थाना एकरसराय जिला नालन्दा बिहार।
- मिंकू कुमार उर्फ सोनू पिता उमेश प्रसाद (24) निवासी गुलाबचक थाना हिल्सा जिला नालन्दा (बिहार)।
- विकास कुमार पिता अरविन्द प्रसाद (29) निवासी ग्वाल बिगहा पोस्ट मानिकपुर पुलिस थाना करय परशुराय जिला नालन्दा (बिहार)।
- नयन पांडे उर्फ प्रदुमन उर्फ भार्गव पिता विजय पांडे (25) निवासी नोनौरा थाना नूरसराय जिला नालन्दा (बिहार)।
- पवन कुमार पिता राम नरेश कुमार महतो (36) निवासी बस्ती वार्ड नं. 3 थाना हरनौद जिला नालंदा।
- सतीश कुमार पिता राजू महतो (20) निवासी धरमपुर थाना कसार जिला शेखपुरा बिहार।
- राहुल कुमार पिता राम बचन पंडित (20) निवासी शकरोड़ा थाना नगरोसा जिला नालन्दा।
- अंकित कुमार पिता मुन्ना प्रसाद (19) निवासी वार्ड नंबर 70 नंदगोला बड़ी संगत दिवेन्दर यादव का मकान थाना मरसलामी।
- शुभम कुमार महतो पिता नरेश महतो (29) निवासी बस्ती थाना हरनौद जिला नालन्दा (बिहार)।
- अनिल कुमार शर्मा पिता रामधीन शर्मा (40) निवासी हरगावा पोस्ट हरगावा थाना मानपुर जिला नालन्दा (बिहार)।
- पिन्टू कुमार पांडे पिता सुनील पांडे (20) निवासी नरौरा, थाना नूरसराय जिला नालन्दा (बिहार)।
- आरती कुमारी पिता शर्मानंद मिस्त्री (19) निवासी जीवनचक थाना शाजहांपुर, पटना (बिहार)।
- पप्पू कुमार पिता कमल तिवारी (32) निवासी रायपुरा इमली चौक पोस्ट व थाना फतुहा, जिला पटना (बिहार)।