छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

पानी मे खेलते हुए पानी निकासी पाइप में फंसा डेढ़ वर्ष का मासूम..हुई मौत

जांजगीर-चाम्पा : शिवरीनारायन थाना अंतर्गत ग्राम देवरी के रहने वाले मनोज अग्रवाल के पुत्र गगन अग्रवाल की उम्र 1 वर्ष 5 माह की मौत पानी निकासी के पाइप मे फंसकर पानी मे दम घुटने से हो गयी है । शिवरीनारायण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार निवासी ग्राम देवरी थाना शिवरीनारायण मनोज अग्रवाल का लगभग डेढ वर्षीय बालक गगन अग्रवाल गांव के पानी से भरे मैदान मे खेलते खेलते दुर्घटना वश मैदान के पानी के निकासी के लिए लगाये गये सीमेंट पाइप में बहते हुए जाकर फंस जाने से मृत्यु होना बताया है । बताया जा रहा है कि ग्राम देवरी में एक बड़ा मैदान है और चारो ओर घर बना हुआ है मैदान से लगभग तीस फीट की दूरी पर एक टेप नल लगा है जो अब काम नही करता है । लोगो ने वही से पानी निकासी के लिए लगभग 12 इंच मोटा पाइप लगाया है और उसके उपर सीसीरोड भी बना दी गयी है । आज सुबह लगभग छह बजे एक बेटी और एक बेटे गगन को पिता के साथ सोता छोडकर मां घर के काम में लग गयी । जब सुबह सात बजे पिता मनोज अग्रवाल सोकर उठे तब उन्होने बच्चे के बारे मे पूछा तब मां ने कहा कि बच्चा तो आपके साथ सो रहा था तब माता-पिता ने बच्चे की खोज बाहर की जब वे बच्चे को बाहर ढूंढने आये तो उसका खिलौना बाहर मिला जिसे देखकर उनके मन में आशंका हुई और उन्होने बरसात का पानी को बंधवा दिया और पानी पाइप द्वारा खिचवाया गया तब तक लोगो की भीड़ भी हो गयी थी और लोगो ने जेसीबी मंगवाकर सीसीरोड को तुड़वाया और पाइप को तुड़वाया । पाइप को तोड़ने पर लगभग 40 फीट में बालक का शव फंसा मिला जिसे देखकर हर किसी के आंख मे आंसु आ गये और पूरा गांव शोक मे डूब गया है । शिवरीनारायण पुलिस ने कार्यवाही कर बच्चे का शव माता-पिता को सौप दिया ।

देवरी में एक बच्चा पानी निकासी की पाइप मे खेलते-खेलते फंस गया और उसकी दुखद मौत हो गयी । मेरी नन्हे बच्चो माता-पिता से अपील है कि बरसात के मौसम में छोटे-छोटे बच्चो का सतर्कता से ध्यान रखे । डबरी , तालाब , नहर के आसपास रहने वाले अभिभावक छोटे बच्चो का ध्यान रखे साथ ही बड़े हो रहे बच्चो का भी इस मौसम में ध्यान रखे । बिजली के खंबो के आसपास करंट प्रवाहित होता है इसलिए आसपास चलते समय सावधानी रखे । बिजली के टूटे तार देखते ही बिजली विभाग या पुलिस विभाग मे जरूर सूचित करे ।

Related Articles

Leave a Reply