देश

बिहार: 15000 रुपये का कर्ज, ब्याज का पैसा… नहीं चुका पाया परिवार; सूदखोरों ने बेटी को मार दी गोली

मुजफ्फरपुर

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा रोड में कर्ज के रूप में लिए 15000 रुपये का ब्याज नहीं देने पर सूदखोरों ने लड़की को गोली मार दी जो कि नौवीं की छात्रा है. छात्रा का नाम मनीषा है. जख्मी मनीषा को इलाज के लिए परिजन ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. छात्रा के पिता पिंटू जायसवाल ने ब्रह्मपुरा थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है.

इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को मोतिहारी से गिरफ्तार कर लिया.घटना को अंजाम देने के बाद पिता बेटे को लेकर ससुराल में छिप गया था. पुलिस ने वारदात में शामिल एक पिस्टल,दो कारतूस,फायर खोखा और मैगजीन को बरामद किया है.

डीएसपी विनीता सिन्हा ने बताया कि मामले में ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि लेन-देन को लेकर छात्रा के पिता से आरोपियों का विवाद था. इसी कारण आरोपियों ने मनीषा को गोली मार दी थी. एफआईआर दर्ज कर विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपी पिता-पुत्र को मोतिहारी से गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दोनों को पकड़ा
पुलिस की पूछताछ के दौरान पता चला कि ब्याज पर दिए गए रुपए की वापसी को लेकर छात्रा के परिवार के साथ उनका विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों ने फायरिंग की, जिससे छात्रा को गोली लग गई. पिस्टल को आरोपियों ने अपने घर के पीछे फेंक दिया. वारदात के बाद दोनों पिता-पुत्र फरार हो गए. रिंकू और उसके पिता मोतिहारी स्थित ससुराल में जाकर छिप गया.मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर छापेमारी की गई.

पुलिस ने मोतिहारी से रिंकू और उसके पिता शंभू भगत को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया . पुलिस के मुताबिक, रिंकू पहले भी जेल जा चुका है.

घटना को लेकर जख्मी छात्रा मनीषा की मां किरण देवी ने बताया कि 6 महीने पहले उसने अपने भाई चंदन के जरिए आरोपी रिंकू की पत्नी से 15000 रुपए का कर्ज लिया था. धीरे-धीरे दस हजार रुपिया चुकता कर दिया . पांच हजार रुपये और देने थे. लेकिन रिंकू की ओर से कर्ज के रुपये का ब्याज मांगा जा रहा था. उसका कहना था कि ₹5000 जो बचे हैं, वह उसे जल्द दे देंगे. लेकिन रिंकू पांच हजार का ब्याज का रुपया अलग से मांग रहा था. वह ब्याज का पैसा देने से इनकार कर रही थी. इसी को लेकर उसके ममेरे भाई चंदन से नोकझोक गई. कुछ ही देर बाद रिंकू के पत्नी भी मौके पर पहुंची और बहस करने लगी .

लड़की को मार दी गोली
इसी दौरान रिंकू अपने पिता शंभू भगत के साथ आया और फायरिंग शुरू कर दी. किसी तरह वे लोग जान बचाकर भागे. मनीषा बाहर ही रह गई. आरोपी ने उसे गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई. गोली चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई.लोगों की भीड़ जुटता देख आरोपी पिता पुत्र दोनों मौके से फरार हो गया..

Related Articles

Leave a Reply