जांजगीर चांपा
जांजगीर: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई…90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त

जांजगीर-चांपा
जिलें में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में आज विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध वृत्त बाराद्वार के सबरिया डेरा तांडुलडीह के निकट ग्राम रायपुरा (भाठापारा) थाना-बाराद्वार से आरोपी दशरथ डहरिया के कब्जे से 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) का प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, व दिलीप प्रजापति वृत्त आरक्षक राजेश यादव, मोहन चौहान, गौरव स्वर्णकार, व आबकारी स्टाफ परस कहरा, बसंती चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।