राजधानी के विज्ञापन बोर्ड पर चला अश्लील वीडियो, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
दिल्ली : लोगों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अचानक से अश्लील वीडियो चलने लगा. इस घटना के बाद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह पूरा मामला दिल्ली के वीआईपी कनॉट प्लेस इलाके का है.
राहगीरों ने अश्लील वीडियो चलते देखा
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो (Porn Video Runs On Ad) कैसे चला. पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए तकनीकी टीम की सहायता ली है. घटना उस वक्त सामने आई जब कुछ राहगीरों ने कनॉट प्लेस के एच ब्लॉक में स्थित डिजिटल विज्ञापन बोर्ड पर अश्लील वीडियो चलते देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इस घटना के समय वहां मौजूद लोग बेहद शर्मिंदगी महसूस किये.
पुलिस ने बताया कि मामले में आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को कानून के अनुसार सख्त सजा दी जाएगी. चूंकि कनॉट प्लेस एक वीआईपी और ऐतिहासिक मार्केट है, जहां हमेशा भीड़ रहती है.