छत्तीसगढ़

महासमुंद जिले में सड़क किनारे मिला नवजात शिशु, पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद। जिले के नजदीकी ग्राम बेलसोढा में सड़क किनारे एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चा, जिसका वजन करीब 3 किलो बताया जा रहा है, पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने नेशनल हाईवे 353 पर आधी रात के समय बच्चे को सड़क किनारे छोड़ दिया और वहां से फरार हो गया। बीती रात लगभग 2 बजे ध्रुव परिवार ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और उसे अपने घर ले आए।

ग्राम बेलसोढा की उप सरपंच हुलसी चंद्राकर ने ध्रुव परिवार को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अवैध संबंधों के चलते लोक लाज के डर से बच्चे को सड़क किनारे फेंकने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और संबंधित विभागों से मदद लेकर मामले की तहकीकात की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply