कोरबाछत्तीसगढ़

रील्स बनाने के चक्कर में ऊंचाई से गिरा छात्र, हुई दर्दनाक मौत

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सतरेंगा देवपहरी में फोटो शूट के दौरान चट्टान से फिसलकर कई फीट नीचे गिरने से बिलासपुर के एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृतक शुभम कश्यप, जो कक्षा 9वीं का छात्र था, जो बिलासपुर के तेलीपारा इलाके का रहने वाला था, परिवार के साथ देवपहरी घूमने गया हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार, चट्टान पर फोटो शूट के दौरान पैर फिसलने से वह ऊंचाई से पानी में गिर गया। परिवार के बचाने पहुंचने से पहले ही शुभम की मौत हो गई। शव को बिलासपुर लाकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। यहां सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

See also  ट्रैक्टर पलटने से दो नाबालिगों की मौत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Related Articles

Leave a Reply