बिलासपुर। बिलासपुर में बीते दिनों जय गणेश ट्रेडर्स के पटाखा गोदाम में आग के बाद दुकान-गोदाम का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है। वहीं दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है। जांच में सुरक्षा मानकों की भारी कमी मिलने के बाद जिले के 4 SDM 16 बिंदुओं में पटाखों से जुड़े व्यवसायियों के गोदाम और दुकानों की जांच कर रहे हैं।
इसके पहले जांच में सुरक्षा मानकों की भारी कमी पाई गई। इन सबके बीच शहर में 24 स्थाई पटाखा दुकान-गोदाम और 160 अस्थायी दुकान संचालित हैं। इनमें से ज्यादातर रिहायशी इलाके में हैं, जहां सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर दुकान और गोदाम का संचालन हो रहा है।
बता दें कि शहर में कई जगहों पर पटाखों का भंडारण किया जाता है। यहां से आसपास के जिलों में थोक में पटाखे सप्लाई होती है। मंगलवार को हुए हादसे के बाद पटाखा गोदाम के आसपास रहने वालों के बीच भय का माहौल है।