छत्तीसगढ़

बीजेपी नेता पत्नी समेत आग में झुलसे, घर में खाना बनाते समय हादसा

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम में बीजेपी नेता और उनकी पत्नी आग से झुलस गए हैं.दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के पहले दिन बीजेपी नेता की पत्नी किचन में प्रसाद बना रही थी.इसी दौरान गैस पाइप लाइन में आग लग गई.थोड़ी देर बाद पाइप लाइन फट गया और चारों ओर आग फैल गई.जिसमें बीजेपी नेता और उनकी पत्नी झुलस गए.


कैसे हुआ हादसा : गौरेला के स्टेशन रोड में रहने वाले बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर आगजनी की घटना हुई. मनीष अग्रवाल को पत्नी घर में सुबह पूजा की सामग्री गैस में बना रही थी. उसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर के पाइप में एक ब्लास्ट हुआ. देखते ही देखते घर के रसोई से आग तेजी से फैलने लगी. आनन फानन में घर में मौजूद मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी घर के बाकी सदस्यों को सुरक्षित करने लगे. आसपास के लोग भी आग पर काबू करने लगे.

फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू : आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई.जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.लेकिन घटना का दुखद पहलू ये रहा कि आग लगने के कारण मनीष अग्रवाल और उनकी पत्नी झुलस गए.जिन्हें तत्काल पेंड्रा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसके बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया.इस घटना में बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल का चेहरा और उनकी पत्नी का हाथ झुलस गुया है.वहीं घर का सामान भी जलकर राख हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply