छत्तीसगढ़बिलासपुर

4 दिन से लापता युवक की सड़क किनारे मिली लाश, डेड बॉडी पर मिले चोट के निशान

बिलासपुर। जिले के तोरवा क्षेत्र में 4 दिन से लापता युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की लाश मिलने की के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने उसकी अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मृतक का नाम हरिओम सिंह (उम्र 24 साल) है, जो की तोरवा थाना क्षेत्र का ही रहने वाला था। इस वारदात की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की तहकीकात में जुट गई है। वहीं इस घटना की जानकारी लगते ही इलाके में लोगों के मन में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply