पटाखों में जा लगी गैस स्टोव से निकली चिंगारी, घर में भीषण आग से कपल की मौत
हैदराबाद,
दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही धमाकों से लेकर आग लगने तक की कई घटनाएं सामने आती हैं. अधिकतर मामलों में लोगों की ही बेवकूफियों के चलते ऐसे हादसे होते हैं. हैदराबाद में दिवाली के त्योहार से पहले एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक घर में रखे पटाखों में आग लगने से एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है जब परिवार दिवाली त्योहार के लिए खाने का सामान तैयार कर रहा था. तभी गैस स्टोव से निकली चिंगारी पास में रखे पटाखों के डिब्बे पर गिरी जिससे विस्फोट हो गया और धुआं दो कमरे के घर में फैल गया. एक कमरे में मौजूद दंपति की दम घुटने से मौत हो गई.
रीन बाजार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, घर में एक और लड़की को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि मृतकों की उम्र 50 के आसपास थी. मामले में आगे की जांच जारी है.
हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक
बता दें कि दिवाली के नजदीक में ये कोई अपने तरह का पहला हादसा नहीं है, बल्कि लगातार ऐसे हादसों की खबरें आ रही हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में पुणे के सिंहगढ़ इलाके में पटाखे फोड़ने के दौरान नाली के चैंबर का ढक्कन फटने से पांच बच्चे घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी है. सिंहगढ़ पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेंद्र क्षीरसागर ने बताया कि घटना रविवार को नरहे इलाके में हुई.
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि बच्चों ने ड्रेन चैंबर के ढक्कन पर पटाखे फोड़े, जो संभवतः नीचे जमा गैस के जलने के कारण फट गया. बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’