छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: 11000 दीयों के साथ 25वें साल का स्वागत

रायपुर: छत्तीसगढ़ आज 24 साल का हो गया है. इस अवसर को यादगार बनाने प्रदेश सरकार की तरफ से कई तैयारी की गई है. 3 दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम 4 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 6 नवंबर तक चलेगा. इससे पहले आज दीपोत्सव के साथ छत्तीसगढ़ का स्वागत किया जाएगा.

एकात्म पथ पर 11000 दीयों से छत्तीसगढ़ का स्वागत: आज शाम को एकात्म पथ पर 11000 दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे. इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में आज भी दिवाली: छत्तीसगढ़ में दिवाली का त्योहार 31 नवंबर को मनाया गया. लेकिन कौशल्या माता मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जा रही है. इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य भी राज्य स्थापना दिवस माना जा रहा है. छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ 25वें साल में प्रवेश किया है. यह हम लोगों के लिए बड़ी बात है. उन्होंने यह भी कहा कि 25 साल के सफर में छत्तीसगढ़ ने काफी तेजी से विकास किया जल्द ही विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply