छत्तीसगढ़

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, भारत-पाक सीमा पर हमले की धमकी, मचा हड़कंप

रायपुर/भिलाई. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. इस बार निशाना हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट हुई. पाकिस्तानी हैकर्स ने हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया और होमपेज पर पाकिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगा दिए. वेबसाइट की हैक करने की जिमेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओएएक्स 1137 ने ली है.

हैकर्स ने अपना सिग्नेचर मोनो भी वेबसाइट के होमपेज पर छोड़ दिया. मैसेज में लिखा कि, भारत अगर अगली बार पाकिस्तान के बॉर्डर में घुसा या पाकिस्तान की साइबर फैसेलिटी में सेंध लगाने की कोशिश की तो यह हैकर्स और भी अधिक नुकसान पहुंचाएंगे. इस हैकर्स समूह ने हेमचंद विश्वविद्यालय के पेज पर कई गालियां और अपशब्द भी लिखे. हैक हुई वेबसाइट को लेकर हेमचंद विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह अनजान रहा.

हेमचंद विश्वविद्यालय की हैक्ड वेबसाइट दोपहर से ही बार-बार क्रैश हो रही थी. वहीं शाम को इस पर पाकिस्तानी हैकर्स ने कब्जा कर लिया. विद्यार्थियों ने जब कॉलेजों के प्रवेश आवेदन जमा करने के लिए ब्राऊजर पर हेमचंद विश्वविद्यालय का डोमेन नेम डाला तो उनके होश उड़ गए. सभी ने वेबसाइट पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे देखे. लंबे समय से हैक रही वेबसाइट की जानकारी खुद से आला अधिकारियों को नहीं मिली, न एजेंसी के लोगों को इसका पता चला. एक्सपर्ट्स का कहना है कि, आम तौर पर सुरक्षित वेबसाइट पर हुए साइबर अटैक की जानकारी डवलपर्स को समय पर मिल जाती है. जिससे जोखिम को कम किया जा सकता है.



See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply