छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से शशिकला को उगता सूरज छाप में मिल रहा जनसमर्थन

जांजगीर-चांपा। निवर्तमान लाल बहादुर सिंह ने जिला पंचायत सदस्य ने अब अपनी बहु शशिकला को जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 13 से चुनावी मैदान में उतारा है दिन शनिवार और रविवार को लालबहादुर सिंह से अपनी बहु शशिकला और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर क्षेत्रों के ग्राम पंतोरा, लछनपुर, बक्सरा, हेड्सपुर,बुढ़ाना, सुखाबार, कर्मा, बैजलपुर,मड़वा सहित अपने क्षेत्रीय ग्रामों में जमकर प्रचार किया जनता लाल बहादुर के प्रत्येक जगह के कार्यों से खुश है लाल बहादुर ने लगभग प्रत्येक गांव में मुक्तिधाम ,सामुदायिक शौचालय, सीसी रोड, सामुदायिक भवन ,मंच निर्माण कार्य, हैंडपंप खनन कार्य ,चबूतरा निर्माण कार्य, शेड निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट, सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य, जैसे प्रमुख विकास कार्य कराए हैं क्षेत्र में इसी विकास कार्य को याद करते हुए क्षेत्र की जनता अब उनके बहु शशिकला को अपना आशीर्वाद उगता हुआ सूरज छाप देने के लिए तैयार है और उनकी जीत क्षेत्र क्रमांक 13 से लगभग तय है

See also  साक्षरता परीक्षा की खानापूर्ति, सास की जगह बहू ने दी परीक्षा, बच्चे भरते नजर आए पर्चा

Related Articles

Leave a Reply