छत्तीसगढ़ में मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई, मचा हड़कंप

दुर्ग: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मंगलवार को दुर्ग का दौरा किया. हेल्थ मिनिस्टर जिले के अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंचे. इंस्पेक्शन कार्य पूरा करने के बाद जब स्वास्थ्य मंत्री दल बल के साथ जब रवाना हो रहे थे उस दौरान उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई. मंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे में गाड़ियां तो क्षतिग्रहस्त हुईं हैं, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई.
तीन गाड़ियां आपस में टकराई
दरअसल मंत्री के काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं. दो विधायक और एक पूर्व विधायक की गाड़ियों में यह टक्कर हुई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. काफिले में चल रहे सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए. उसके बाद गाड़ियों में बैठे नेताओं से बातचीत की गई.
दुर्ग से कचांदूर मेडिकल कॉलेज जाते समय स्मृति नगर स्थित हाईटेक अस्पताल के पास स्वास्थ्य मंत्री के काफिले में अचानक पूर्व विधायक सावला राम डहारे की गाड़ी बीच में आ गई. जिसके कारण दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी आपस में टकरा गई. इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी. लेकिन तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई.