छत्तीसगढ़
प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के पिता को उतारा मौत के घाट, तीन अरेस्ट
महासमुंद। महासमुंद जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र में एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के पिता की हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस मामले में तुमगांव पुलिस ने तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
बता दें कि महासमुंद जिले के तुमगांव थाने के ग्राम बीरबीरा के जंगल में एक व्यक्ति अधेड़ व्यक्ति की लाश पाई गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले को पुलिस ने जांच में लेकर कुछ ही घंटों में पुलिस ने मोहित पटेल, पंकज और मनोज को तुमगांव पुलिस ने हीराधर के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ 103, 101 और 35 का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।