छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

BIG BREAKING जांजगीर-चांपा: खोखरा शराब भट्टी के सामने 3 राऊंड फायरिंग कर कलेक्शन कैश वेन से लाखों की लूट

जांजगीर-चांपा जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के खोखरा में स्थित शराब भट्टी के सामने बड़ी लूट की वारदात हुई। दो बाइक सवार बदमाशों ने लूट के इरादे से एयर गन से फायरिंग की और मौके पर तीन गोलियां चलाईं।

फायरिंग में शराब भट्टी में गार्ड के पद पर कार्यरत शैलेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगने से उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि गोली अभी भी पैर में फंसी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने शराब भट्टी से कैश कलेक्शन के लिए आई गाड़ी को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 60 से 70 लाख रुपये नकद मौजूद थे, जिसे बदमाश लूटकर फरार हो गए। घटना शाम लगभग साढ़े 4 बजे की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने घटना स्थल से सबूत जुटाने प्रयास जारी मौके सीसी टीवी का लिया जा रहा मदद,,

Related Articles

Leave a Reply