छत्तीसगढ़

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत, अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में तोड़ा दम

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में दुःखद घटना घटी है. खैरागढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही साल्हेवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक व्यक्ति की पहचान चोभर निवासी अंगद यादव (46 वर्षी) ग्राम के रूप में हुई है. अंगद यादव खेत में काम करने गया हुआ था. वहां काम करने के दौरान अचानक बिजली गिरी और वह चपेट में आने से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने इस घटना के तुरंत बाद तत्परता से उसके उपचार के लिए अस्पताल लेजाने निकले, लेकिन रास्ते में ही किसान की मौत हो गई. यह पूरी घटना खैरागढ़ के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा थाना क्षेत्र की है.

See also  टोकन नहीं कटने से परेशान किसान ने ब्लेड से काटा खुद का गला, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply