रायपुर 27 जनवरी 2025 – कांग्रेस ने देर रात छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम , नगर पंचायत और नगर पालिका के अध्यक्ष प्रत्यसियो की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जारी लिस्ट के मुताबिक सक्ती नगर पालिका से रीना गेवाडीन , जांजगीर नगर पालिका से श्रीमती गंगोत्री संतोष गढेवाल , चाम्पा नगर पालिका से राजेश अग्रवाल और अकलतरा नगर पालिका से श्रीमती ज्योति जोशी को प्रत्यासी घोषित किया गया है।