छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में एक और पार्षद चुनाव से पहले जीता : रमेश पटेल निर्विरोध चुने गए, कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन हुआ निरस्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में निकाय चुनाव से पहले नगर निगम में पार्षद पद के प्रत्याशी के जीत का कमल खिल गया। जहां भाजपा पार्षद प्रत्याशी रमेश पटेल निर्विरोध निर्वाचित हो गए। वे वार्ड 13 पंडित दीनदयाल मंगला नगर से उम्मीदवार थे। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त हो गया। जिसके बाद वे निर्विरोध चुन लिए गए।

बिलासपुर में वार्ड पार्षद रमेश पटेल के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने विपक्षी पार्टीयों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कमल को सिंच कर बड़ा किया। ऐसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी की निविरोध जीत हुई है। ये परिणाम भाजपा के लिए अद्वितीय विषय है। इससे महत्वपूर्ण विषय है कि चुनाव लड़ाने की होड़ में कांग्रेस और आप पार्टी इतने मशगूल हो गए कि कांग्रेस और आप पार्टी को चुनाव लड़ाने के लिए सर्वाधिक वार्डो में कार्यकर्ता नहीं मिल रहे है। कांग्रेस ने लाओ, ले जाओ और घर तक पहुंचाओं के तर्ज पर पार्षद प्रत्याशी मैदान में लड़ाए है। इन पूरे 70 वार्डो में 13 नंबर वार्ड इसकी बानगी है कि दोनो पार्टियों के उम्मीदवारों के द्वारा प्रमाणीकरण दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाएं है।

Related Articles

Leave a Reply