छत्तीसगढ़

कोरबा की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक : मिशा सिन्धु का 38वें राष्ट्रीय खेल कलरीपायतु में शानदार प्रदर्शन

रायपुर। उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में कोरबा की कलरीपायतु खेल में खिलाड़ी मिशा सिन्धु ने स्वर्ण पदक दिलाया है। कोरबा की कु मिशा सिन्धु ने (कोइपोररू- unarmed combat) फाइट इवेन्ट (40 – 60kg) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से कलारिपयात्तु खेल में छत्तीसगढ़ का खाता खोला है।

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला कलरीपायतु संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन, सचिव अमन यादव ने प्रदेश संघ के सचिव एवं कोच कमलेश देवांगन के हवाले से बताया कि, मल्टीपर्पस हाल, पुलिस लाइन, रोशनबाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) में आयोजित कलरीपायतु खेल में कु मिशा ने जम्मू कश्मीर (प्री क्वार्टर फाइनल), राजस्थान (क्वार्टर फाइनल), उत्तरप्रदेश (सेमीफाइनल) और हरियाणा (फाइनल) के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

पहले जीत चुकी है स्वर्ण पदक 

उल्लेखनीय है कि मिशा ने 37 वें राष्ट्रीय खेल गोआ में भी स्वर्ण पदक जीता था। अभी कल का दिन और हैं तथा पदको की संख्या में इज़ाफ़ा होने की संभावनाएं हैं।

Related Articles

Leave a Reply