बीजापुर में नक्सली मुठभेड़, 31 नक्सली ढेर, 2 जवान शहीद दो घायल

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. सुबह से चल रही मुठभेड़ में अब तक 31 वर्दीधारी नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. वहीं, सुरक्षाबलों के 2 जवान भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं, जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है.
मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर
रविवार की सुबह नक्सलियों की नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके आधार पर DRG और STF के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. इस दौरान नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है. नेशनल पार्क इलाके में सुबह से ही दोनों ओर से रुक रुक कर फायरिंग जारी है. सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है.