छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा: IPL में सट्टा लगाते सटोरिया गिरफ्तार, एक नग मोबाइल तथा नगदी रकम 2460/-किया गया जप्त

जांजगीर-चांपा: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भापुसे) के द्वारा पूर्व में मीटिंग लेकर सटोरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी चांपा श्री यदुमनी सिदार के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु रवाना किया गया था जो टीम के द्वारा मुखबिर सूचना पर एक व्यक्ति को बस स्टैंड के पास पकड़ा गया जिसके मोबाइल को चेक करने पर उसके द्वारा अपने मोबाइल में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स T20 क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते पाया गया आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाइल, नगदी रकम 2460 रुपए जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत कार्यवाही किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी चांपा निरीक्षक जेपी गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक मुकेश पांडे, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र टंडन,नरसिंह वर्मन आरक्षक वीरेश सिंह का विशेष योगदान रहा

See also  गन्ने के खेत में भीषण आग से हड़कंप: 7 एकड़ फसल जलकर राख, आग पर काबू पाने में जुटे ग्रामीण और किसान

Related Articles

Leave a Reply