छत्तीसगढ़रायपुर

ट्रक से टकराई तेज रफ्तार XUV कार, मौके पर ही पांच लोगों की मौत

आरंग. नेशनल हाईवे 53 पर आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार XUV कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी मृतक रायपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. यह घटना मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया के पास हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. क्रेन की मदद से शवों को निकाला जा रहा है. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए हैं. दुर्घटनाग्रस्त XUV कार का नंबर CG 04 NQ 5063 है. शव शत-विक्षत होने गए हैं. कार के टायर फटने से दुर्घटना की आशंका जताई जा रही है.

ये हैं मृतकों के नाम

  • मोहम्मद फिरोज पिता मोहम्मद इजराइल, उम्र-47 साल, निवासी उरला
  • मोहम्मद हसनैन पिता मोहम्मद इमाम, उम्र-50 सাल, निवासी उरला
  • मोहम्मद मिराज खान पिता मोहम्मद वकील, उम्र-35 साल, निवासी- गाजीनगर, बीरगांव
  • मोहम्मद किताबुद्दीन पिता मोहम्मद अजमुल्ला खान, उम्र 30 साल, निवासी – गाजीनगर, बीरगांव
  • अफजद खान, रायपुर

Related Articles

Leave a Reply