छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं के लिए खुशखबरी! आज जारी होगी महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए खुशखबरी है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार 70 लाख महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, महतारी वंदन योजना के तहत विष्णु सरकार ने 12 किस्तें जारी कर चुकी हैं. वहीं अब 70 लाख महिलाओं को 13वीं किस्त का बेस्रबी से इंतजार है. ऐसे में आज सीएम विष्णु देव साय 13वीं किस्त जारी करेंगे.

See also  जांजगीर-चांपा : मध्यान भोजन में खीर-पूड़ी खाने के बाद बिगड़ी बच्चों की तबीयत

CM साय जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त

सीएम विष्णु देव साय मंगलवार, 8 मार्च को  रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे. सीएम यह राशि ऑनलाइन जारी करेंगे. इस योजना के तहत लगभग 70 लाख महिलाओं के खाते में 1-1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

70 लाख महिलाएं ले रहीं महतारी वंदन योजना का लाभ

5 फरवरी, 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं से किए अपने संकल्प को पूरा करते हुए महतारी वंदन योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की 70 लाख महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की मदद दी जा रही है. 

See also  रायपुर रेलवे स्टेशन में महिला पर चाकू से हमला, मचा हड़कंप, आरोपी फरार

आज जारी की जाएगी महतारी वंदन की 13वीं किस्‍त

बता दें कि सीएम विष्णु देव साय रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम से महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त की राशि 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. हालांकि इससे पहले सम्मान सुविधा प्रणाली की शुरुआत करेंगे. इस प्रणाली के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को उनके काम के बदले सीधे बैंक खातों में राशि दिया जाएगा.

See also  जांजगीर-चांपा पुलिस का वार्षिक फायरिंग अभ्यास शुरू, जवानों की क्षमता सुदृढ़ करने पर जोर

Related Articles

Leave a Reply