देश

पिता ने छोड़ा, बुआ ने बेचा…14 साल की उम्र में बनी दो बच्चों की मां; दिल दहला देगी कहानी

जयपुर

राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो कि इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला है. घर छोड़कर पत्नी के चले जाने के बाद पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को अपनी बहन और बहनोई को पालन-पोषण के लिए दे दिया था. उन्होंने पीड़ित बच्ची को महज दो लाख रुपये में बेच दिया. अत्याचार का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका चार साल तक बच्ची के साथ बर्बरता होती रही और 14 साल की उम्र में वह दो बच्चों की मां बन चुकी थी. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी बुआ बहनोई और खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

जयपुर में जब 14 वर्षीय किशोरी अपनी नवजात बच्ची के साथ अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों को उसकी हालत पर संदेह हुआ. डॉक्टरों ने पीड़िता की जांच की तो इस दौरान सामने आया कि पीड़िता पहले से भी एक बच्चे की मां है. इस पर डॉक्टरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने जब पूछताछ की तो मासूम की दर्दनाक आपबीती सामने आई.

पीड़िता ने बताई आपबीती
पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. जिसके चलते पीड़िता की मां घर छोड़कर चली गई. इसके बाद पीड़िता के पिता ने उसे उसकी बुआ के पास भेज दिया. लेकिन कुछ समय बाद बुआ और बहनोई ने उसे महज दो लाख रुपये में हरियाणा के एक व्यक्ति को बेच दिया. वहां पीड़िता को बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ लगातार अत्याचार किए गए. इसी दौरान वह दो बच्चों की मां भी बन गई.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता बुआ बहनोई और खरीदने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार यह मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है और बच्ची के साथ लंबे समय से अत्याचार हो रहा था. फिलहाल पुलिस ने लड़की को सुरक्षित स्थान बाल कल्याण समिति भेज दिया है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है ताकि इस घटना से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके. इस घटना ने एक बार फिर समाज में बच्चों की सुरक्षा और मानव तस्करी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Related Articles

Leave a Reply