छत्तीसगढ़ में करोड़ों की शराब नष्ट, 40 हजार लीटर शराब बर्बाद, नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ में लगातार नशे के खिलाफ एक्शन हो रहा है. जशपुर में ऑपरेश आघात चलाया जा रहा है तो दूसरे शहरों में भी पुलिस प्रशासन नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये की शराब को नष्ट किया गया. कुल 40 हजार लीटर शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई की गई. 13 सालों से जब्त शराब के नष्टीकरण की कार्रवाई लंबित थी. जिसे पूरा किया गया.
40 हजार लीटर अवैध शराब जब्त: राजनांदगांव जिला प्रशासन ने 40 हजार अवैध शराब को जब्त किया और उसके नष्टीकरण की कार्रवाई की है. इस मौके पर जिले के कलेक्टर, एसपी और सभी थाना के प्रभारी मौजूद रहे.
भारी मात्रा में शराब के नष्टीकरण की पहली कार्रवाई: राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि इस तरह की यह पहली कार्रवाई है जब इतनी भारी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया है. जब्त किए गए ये शराब बीते 13 सालों से पड़े थे. इसका आज विधिवत नष्टीकरण किया गया. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि जिले में यह अब तक की पहली कार्रवाई है.
सीआईटी कॉलेज के पास की गई इस कार्रवाई से जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वो इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रखेंगे. अब देखना होगा कि इस एक्शन से शराब तस्करों पर कितना असर पड़ता है.