जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया, हथियार और गोला बारूद भी बरामद

दंतेवाड़ा : सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के जवानों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद भी बरामद किया गया है. इस मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा के एसपी गौरव राय ने की है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि क्सलवाद को बस्तर की धरती से समाप्त करेंगे.
अभी भी गोलीबारी चल रही है
एसपी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी क्षेत्रान्तर्गत नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बलों की टीम निकली हुई थी. अभियान के दौरान आज 25 मार्च की सुबह 08 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 03 नक्सलियों के शव बरामद बरामद किए गए हैं.क्षेत्र में मुठभेड़ और सर्चिंग जारी है. अभियान पूरा होने के बाद जानकारी पृथक से दी जाएगी.
सूचना पर निकले थे जवान
दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों का जमावाड़ा है. इस सूचना पर बड़ी संक्या में सुरक्षा बलों के जवानों को भेजा गया. सुरक्षा बल के जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों के साथ हो गई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में 3 नक्सली ढेर हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा बढ़ सकता है. अभी जवान जंगल में हैं. इलाके की सर्चिंग की जा रही है.