छत्तीसगढ़

रिटायर्ड कर्मी से 4.75 लाख की ठगी : परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति का दिया झांसा, पति-पत्नी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले एक दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम रिसदा निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी प्रकाश सिंह से आरोपी रोशन बघेल और उसकी पत्नी हेमलता बघेल ने कहा कि वे उसे परिवहन विभाग में प्रतिनियुक्ति करवा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने ₹5,00,000 की मांग की। झांसे में आकर प्रार्थी ने उन्हें ₹4,75,000 दे दिए। लेकिन पैसे मिलने के बाद भी उसकी प्रतिनियुक्ति नहीं हुई। जब प्रार्थी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए।

आरोपियों ने स्वीकारा ठगना

ठगी का एहसास होने पर प्रकाश सिंह ने थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने ठगी की बात स्वीकार की।

Related Articles

Leave a Reply