देश

रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, समर्थकों में जश्न का माहौल, पार्टी नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की संसदीय बोर्ड की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग गई है. राष्ट्रीय राजधानी में सीएम पद लिए पार्टी ने रेखा गुप्ता को चुना है. इस अवसर पर बीजेपी विधायकों और पार्टी नेताओं ने रेखा गुप्ता को बधाई दी. वहीं, उनके समर्थक जश्न मना रहे हैं.

रेखा गुप्ता को दिल्ली की नई सीएम नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “मैं विधायक दल की नेता नियुक्त किए जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई देना चाहती हूं. मुझे पता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में वह दिल्ली में विकास का एक नया अध्याय लिखेंगी.”

रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री होंगी. उनसे पहले शीला दिक्षित, सुषमा स्वराज और आतिशी दिल्ली की सीएम रही हैं. इससे पहले बुधवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री के संभावित नामों पर चर्चा की गई.

शपथ ग्रहण समारोह आज
बता दें कि दिल्ली के नए सीएम की ‘ताजपोशी’ के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. गुरुवार दोपहर 12:35 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल होंगे और इस मौके पर वह दिल्ली की झुग्गी बस्तियों के प्रधानों से मिलेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:29 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे. समारोह में दिल्ली की करीब 250 झुग्गी बस्तियों के प्रधानों को बुलाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply