देश

परफ्यूम पार्क और गौशाला पर ये क्या बोल गए अखिलेश यादव, बीजेपी बोली- यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा

नई दिल्ली

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने परफ्यूम पार्क और गौशाला को लेकर एक बयान दिया, जिस पर बीजेपी समाजवादी पार्टी को घेर रही है। अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा वाले दुर्गंध पसंद करते हैं इसलिए गौशाला बना रहे हैं, हम सुगंध पसंद करते हैं, इसलिए परफ्यूम पार्क बना रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पूछा कि सरकार सांड पकड़ रही है या नहीं?

संबित पात्रा ने अखिलेश पर साधा निशाना
अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी सनातन के विरोध में आवाज उठाती रहती है। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव का बयान स्पष्ट रूप से दिखाता है कि इन लोगों को सनातन से लगाव नहीं है और यह सनातन विरोधी हैं। अगर हिंदुस्तान में रहकर कोई सनातन का विरोध करता है तो उसे राजनीति बंद कर देनी चाहिए। यह देश सनातन का अपमान नहीं सहेगा।”

संबित पात्रा ही नहीं बल्कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप गौशाला में सुगंध और दुर्गंध क्यों तलाश रहे हो? गौशाला में सनातन की आस्था तलाशो। दिनेश शर्मा ने कहा कि अखिलेश यादव के टाइम में गाय को काट दिया जाता था जबकि योगी जी ने इसे बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि गाय हमारी माता है और मां पर टिप्पणी नहीं की जा सकती है।

वहीं अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि हमारी मां भी चूल्हा गोबर से जलाती थी, हमने खाना भी वैसा ही खाया है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां गोबर को शुद्ध माना जाता है क्योंकि समाजवादी पार्टी 2027 का विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए अखिलेश यादव ऐसे बयान दे रहे हैं।

हम समाजवादी विकास और समृद्धि चाहते हैं- अखिलेश
अखिलेश यादव ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “हम समाजवादी विकास और समृद्धि चाहते हैं। यह भाजपा की दुर्गंध भरी नफरत है। कन्नौज के लोग, जो अपनी खुशबू के लिए जाने जाते हैं, उन्हें इस दुर्गंध को दूर करना चाहिए।” अखिलेश की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर हिंदू मान्यताओं को नीचा दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “राणा सांगा के अपमान के बाद, अब सपा और अखिलेश यादव हिंदू आस्था का अपमान करते हैं और कहते हैं कि गाय और गौशालाए दुर्गंध फैलाती हैं। इसलिए हम परफ्यूम पार्क बनाते हैं। श्री कृष्ण को स्वयं गोपाल कहा जाता है – जिन्हें गायों और उनकी सुरक्षा और देखभाल के लिए दिव्य प्रेम था। शर्मनाक है कि वोट बैंक के तुष्टिकरण के लिए कोई कितना नीचे गिर सकता है।”

Related Articles

Leave a Reply