सक्ती में सड़क किनारे खड़ी हाइवा से टकराई बाइक, बाईक सवार की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

सक्ती : जिले के कनेटी गांव में केरीबंधा मोड़ पर शुक्रवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक सक्ती से फगुरम की ओर जा रहा था। इस दौरान उसकी बाइक सड़क किनारे खड़े हाइवा वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आक्रोश में आकर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से अक्सर घटनाएं होती हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने को कहा है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाया और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।