छत्तीसगढ़
सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत

सरगुजा : जिले के सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत रजौटी चौक में बिजली गिरने से शिक्षक हरीश कुमार एक्का की मौत हो गई। शिक्षक हरीश कुमार एक्का केसला के निवासी थे। वे शनिवार को रिश्तेदारी में ग्राम तमता गए थे। वहां से लौटते समय मौसम बिगड़ने पर वे रजौटी चौक में रूककर बारिश बंद होने का इंतजार कर रहे थे।
बारिश के दौरान बिजली गिरने से शिक्षक हरीश कुमार एक्का गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत शिक्षक हरीश कुमार एक्का मैनपाट ब्लॉक के कुनकुरी मिडिल स्कूल में पदस्थ थे।