तहसीलदार पर लगे दहेज़ प्रताड़ना के आरोप: पत्नी बोलीं- दहेज़ में एक करोड़ रूपये मांगे, मेरा गर्भपात भी कराया

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से दहेज़ प्रताड़ना का मामला सामने आया है यहां पर तहसीलदार राहुल गुप्ता पर पत्नी ने दहेज़ प्रताड़ना और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। साथ ही तहसीलदार के पिता सतीशचन्द गुप्ता और परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी आरोप लगा है। तहसीलदार राहुल गुप्ता के खिलाफ अंबिकापुर महिला थाना में शिकायत की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गुप्ता जगदलपुर के फ्रेजरपुर में पोस्टेड हैं। तहसीलदार की पत्नी सरगुजा के सीतापुर की रहने वाली हैं। मामले में राहुल की पत्नी रेणु ने अपराध दर्ज करने की मांग की है। रेणु ने शिकायत में बताया कि, दहेज़ में एक करोड़ रूपये मांग की गई थी जिसके बाद दहेज में पहले 50 लाख रुपये दे दिया गया है। रेणु गुप्ता पिछले कई महीनों से न्याय की गुहार लगा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
दहेज़ में मांगे थे एक करोड़
शिकायत में बताया गया कि, विवाह के बाद नायब तहसीलदार अपनी पत्नी को घुमाने के लिए केरल लेकर गया था। इसी बीच तहसीलदार कम दहेज़ के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने लगा। आए दिन दहेज़ में एक करोड़ नहीं मिलने पर ताना भी मारता था। आवेदिका और उसके मायके के लोग एक करोड़ रुपये दहेज में देने के लिये सक्षम नहीं थे।
तहसीलदार और परिवार ने किया प्रताड़ित
जब आवेदिका और उसके माता पिता उपरोक्त राशि देने में असमर्थता व्यक्त किया तब तहसीलदार ने अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाये। इस दौरान उसने पीड़िता के साथ क्रूरता का व्यवहार करना शुरू कर दिया। दहेज़ के पैसे नहीं मिलने पर तहसीलदार और उसके परिवार ने ससुराल वालों से बातचीत करना बंद कर दिया।
गर्भपात कराने के लगे आरोप
तहसीलदार और उसके परिवार पर यह भी आरोप लगा है कि, उन्होंने मैसेज कर आवेदिका से रिश्ता तोड़ लिया। इस बीच आवेदिका 49 दिन अपने ससुराल में रही थी इस अवधि में आवेदिका गर्भवती हो गई तब ससुराल वालों ने धोखे से दवाई देकर उसका गर्भपात भी कराया।




