छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

हसदेव नदी में केराझरिया के पास बने स्टॉप डैम में कार दुर्घटनाग्रस्त, कोई जनहानि नहीं, नशे की हालत में हुई घटना

जांजगीर-चांपा। हसदेव नदी में केराझरिया के पास बना स्टॉप डैम अब स्टंट का जगह बन गया है। जहां से दो बाइक भी ना निकल पाए वहां कार निकाला जा रहा है। शुक्रवार की शाम जांजगीर की एक स्विफ्ट डिजायर कार सीजी 11 ए एफ 3520 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्टॉप डैम के छोटे खंभे से टकरा गए। टक्कर इतनी जबदस्त थी कि कार के सामने नीचे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

बताया जा रहा की चालक नशे की हालत में कार चला रहा था। कार के क्षतिग्रस्त होने से रास्ते से बाइक भी नहीं गुजर पा रही। शाम करीब 5 बजे हुई इस घटना के बाद कार रात भर स्टॉप डैम में ही खड़ी रही। सुबह तक उसे ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। वही कुछ अज्ञात लोगों ने कार का कांच भी तोड़ दिया। हालांकि इस घटना के कोई जनहानि नहीं हुई है। कार जांजगीर सुकली निवासी राज कश्यप की बताई जा रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कार रास्ते को बाधित करती हुई स्टॉप डैम में ही खड़ी रही।

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

Related Articles

Leave a Reply