कोरबाछत्तीसगढ़

कोयला चोरी करने पहुंचे थे तीन युवक, अचानक धसक गया खदान का बड़ा हिस्सा, दो युवक की दबने से मौत

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में SECL की दीपका और गेवरा कोयला खदान के सीमा पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. कोयला चोरी करने घुसे तीन युवकों में से दो की खदान में दबने से मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान विशाल यादव (18 वर्ष) और धन सिंह कंवर (24 वर्ष) के रूप में हुई है.

See also  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने कर सकते हैं आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

घटना में दोनों युवकों का शव कुछ फीट नीचे दब गया है, जिसे बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. खदान धंसने के बाद तीसरा युवक साहिल धनवार (19 वर्ष) ने किसी तरह बाहर निकलनकर अपनी जान बचाई. साहिल ने गांव पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी. घायल साहिल को तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

See also  बिजली विभाग की गाड़ी ने ली मासूम की जान, ग्रामीणों में आक्रोश, गांव में तनाव का माहौल

मामले पर एसईसीएल पीआरओ ने कही ये बात

एसईसीएल पीआरओ बिलासपुर शनिष चन्द्र ने बताया कि एसईसीएल गेवरा प्रोजेक्ट में खनन गतिविधियों के संचालन में किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई है और ना ही कोई एसईसीएल कर्मी इस घटना में हताहत हुआ है. प्रबंधन को दीपका पुलिस से सूचना मिली है कि गेवरा और दीपका माइंस की सीमा पर जो कोयले रहता है, उसे कुछ लोग कोयला निकालने पहुंचे थे. इसी दौरान दो लोगों के दबने की खबर सामने आई है. यह स्थान खदान की खुदाई वाली मुख्य जगह से लगभग 20 से 25 फीट ऊपर स्थित है, जहां यह हादसा हुआ.

See also  रायपुर के रजवाड़ा रिसॉर्ट में बड़ा हादसा, रेस्तरां की फॉल सीलिंग गिरने से खाना खा रहे कई लोग घायल

Related Articles

Leave a Reply