छत्तीसगढ़

सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का आंदोलन हुआ उग्र, दुकानें बंद करा रहे लोगों और व्यापारियों में जमकर चलीं लाठियां

बालोद

सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का आंदोलन आज उग्र हो गया। जिले के गुंडरदेही नगर में दुकानों को बंद करवाने के लिए व्यापारियों और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों के बीच जमकर लाठियां चली। जिसमें कई व्यापारी घायल हो गए है। इसके साथ ही मौके पर पुलिस के तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं। घायल व्यापारियों को गुंडरदेही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। गुंडरदेही नगर में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। जामड़ी पाटेश्वर धाम के प्रमुख बाबा बालक नाथ के ऊपर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जिले में बंद कराया गया है। दरअसल, छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना व सर्व आदिवासी समाज ने जिला बंद का आह्वान किया है। जिसके विरूध कई दुकाने खुली हुई थी। जिसको लेकर गुस्साएं लोग सड़क पर उतरे और दुकाने बंद करने को लेकर जमकर लाठी चलने लगी। माहौल को गरमाता देखते हुए जिले से अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply