प्रेम जाल में फंसाकर नाबालिग को भगाया, शादी का झांसा देकर बनाता रहा हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिक लड़की 28 जून 2024 को घर पर नहीं थी किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले गया होगा जिसकी सूचना रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पामगढ मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।
अपहृत बालिका और अज्ञात आरोपी की पामगढ़ पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिली की अपहृता लड़की सुनील मनहर के साथ उसके घर ग्राम रसौटा में है, जिसके बाद पामगढ़ पुलिस द्वारा जांजगीर चांपा एसपी विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुनील मनहर (25) के कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिक को शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर कर हैदराबाद भगा ले जाना और उसके साथ जबरन अनाचार करना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।