छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

जांजगीर-चांपा में साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़: म्यूल अकाउंट के जरिये 31 लाख से ज्यादा की ठगी, 3 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए म्यूल अकाउंट के जरिये 31,49,312 रुपए की साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बैंक खातों को कमीशन के लालच में ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल करवाया था।

गिरफ्तार आरोपियों में

  1. वंश देवांगन (19 वर्ष), निवासी बिर्रा, थाना बिर्रा, जिला जांजगीर-चांपा
  2. बलराम श्रीवास (30 वर्ष), निवासी किकिरदा, थाना बिर्रा, जिला सक्ती
  3. राहुल साहू (21 वर्ष), निवासी पेण्ड्री, थाना हसौद, जिला सक्ती
    शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने एक्सिस बैंक, शिवरीनारायण में खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड से आए पैसों को ट्रांजैक्ट किया। ये रकम कई बार खातों में जमा हुई और निकासी के जरिए आरोपियों को कमीशन मिला।

मामला सायबर अपराध समन्वय केंद्र के “समन्वस पोर्टल” के जरिए सामने आया। बैंक और पुलिस की जांच में यह साफ हुआ कि आरोपी जानते थे कि उनके खातों में आने वाली रकम ठगी से प्राप्त है। इसके बावजूद वे लेन-देन करते रहे।

See also  नवजात को जंगल में छोड़ गई कलयुगी मां, ग्रामीणों को झाड़ियों में रोता मिला बच्चा

Related Articles

Leave a Reply