छत्तीसगढ़
मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या: अज्ञात हमलावरों ने किया धारदार हथियार से वार, गांव में दहशत का माहौल

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक मंदिर के पुजारी की अज्ञात हमलावरों ने निर्मम हत्या कर दी है। यह पूरी घटना परसाकापा गांव स्थित पाठ बाबा मंदिर में शनिवार सुबह की है।
इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब रोज़ाना की तरह आज 31 अगस्त को सुबह 6 बजे पुजारी की मां मंदिर पहुंची। उन्होंने बेटे का खून से लथपथ शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
स्पष्ट नहीं हुआ हत्या कारण
इस मामले की सूचना थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल को दी गई। उन्होंने हत्या होने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दिया। एसडीओ पी नूपुर उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है।




