छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में मिला ‘HMPV वायरस’ का पहला मामला, तीन साल का बच्चा संक्रमित, बिलासपुर में अलर्ट

बिलासपुर शहर के एक अस्पताल में भर्ती तीन वर्षीय बालक में मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) का पता चला है, जो राज्य में इस तरह का पहला संक्रमण है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी कोरबा जिले का रहने वाला बच्चा 27 जनवरी को सर्दी-खांसी की शिकायत के चलते यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का मामला होने के संदेह में उसके स्वाब के नमूने जांच के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर भेजे गए थे. 

उन्होंने बताया कि जांच में एचएमपीवी संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बालक को अस्पताल के अन्य मरीजों से अलग आईसीयू में ले जाया गया. 

सेहत में सुधार नहीं, भाई-बहन भी निगरानी में 

हालांकि, भर्ती होने के बाद से बालक में कोई सुधार नहीं दिखा है और हम उसे आगे के उपचार के लिए एम्स रायपुर ले जाने पर विचार कर रहे हैं. बच्चे के तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है, हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.  

बिलासपुर जिले में अलर्ट

उन्होंने कहा कि एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं कोरबा के उस इलाके में सर्वेक्षण किया जा रहा है जहां बच्चा रहता है.

See also  लेडीज टेलर को कॉल कर युवक ने की Sex की डिमांड, मना करने पर किडनैप करने की दी धमकी, FIR दर्ज

Related Articles

Leave a Reply