छत्तीसगढ़

बिजली बिल हाफ योजना में बड़ा बदलाव: सीएम ने विधानसभा में किया ऐलान, अब 200 यूनिट तक बिल होगा हाफ

रायपुर। मंगलवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम साय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने प्रदेश के उपभेक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए 200 यूनिट तक बिजली हाफ करने का ऐलान किया। उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सरकार ने इस योजना को केवल 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के लिए सीमित कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि, इस बात के संकेत सीएम साय ने सोमवार को ही जगदलपुर के जगतू महरा बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शताब्दी समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से संवाद में दे दिए थे। उन्होंने कहा था कि, प्रदेश सरकार बिजली बिल हाफ योजना को प्राथमिकता दे रही है।

योजना हर हाल में लागू होगा : सीएम साय
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि, बिजली बिल हाफ योजना को ठंडे बस्ते में नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार समयबद्ध रूप से वादे पूरे करेगी, जनता को जल्द राहत दिखेगी, विभागीय प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, बस्तर के विकास और शिक्षा को सरकार प्राथमिकता देगी।

See also  केशकाल घाट में लंबा जाम: ट्रेलर और ट्रक में आमने- सामने भिड़ंत, घंटों से आवाजाही ठप

Related Articles

Leave a Reply