छत्तीसगढ़
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, किसान का 4–5 एकड़ का धान जलकर राख

बिलासपुर। न्यायधानी के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के चौड़ापारा में शुक्रवार दोपहर अचानक आग भड़क गई, जिसमें किसान अश्वनी साहू के कोठार में रखा 4–5 एकड़ का धान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि, घटना के समय कोठार के पास से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से तारों से उठी चिंगारी सीधे कोठार में गिर गई और पलभर में आग फैल गई।
बिजली विभाग ने पैनल ट्रिप न होने और कंडक्टर टूटने की वजह से हादसा स्वीकार किया है और सुधार कार्य शुरू कर दिया है। आग की चपेट में बऊल बिंझवार का पैरावट भी आ गया, वहीं आसपास के घरों में टीवी और बल्ब फूंकने की शिकायतें आई हैं। किसान ने 4–5 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। सीपत पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।




